अपने बैंक सेविंग अकाउंट से सर्वोत्तम ब्याज आय प्राप्त करें। इन बैंक की ब्याज दर है सबसे ज्यादा।
बचत और आय के लिए हमारे देश मैं बैंक सेविंग अकाउंट सबसे लोकप्रिय है। क्योकि हमारे लिए अपनी मेहनत की कमाई को बचत अकाउंट में जमा करना और जरुरत पड़ने पर निकालना बेहद आसान है। बचत खाता हर किसी के लिए इसलिए भी जरुरी है क्योकि भविष्य के लिए फंड्स बनाये रखने में भी ये हमारी मदद कर सकते है।
बचत खाता क्यों है जरुरी !
बचत खाता को हम एक आपात स्तिथि में इस्तेमाल कर सकते है। पर आज के समय हमे एक ऐसे बैंक की जरुरत है जो की हमे महंगाई के समय में बढ़िया इंटरेस्ट और ज्यादा इनकम की सुविधा दे। इसलिए आज हम आपको ऐसे सेविंग एकाउंट्स के बारे मैं बताएँगे, जहा आपको एफडी के बराबर का इंटरेस्ट मिल सकता है।
१. आईडीएफसी बैंक
इस बैंक मैं बचत खाते पर 7% तक का इंटरेस्ट मिल सकता है। इतने आकर्षक ब्याज के लिए आपको खाते में 2 लाख रु से ज्यादा का बैलेंस रखना पड़ेगा। आज 7% इंटरेस्ट रेट कई बैंको के एफडी पर मिलने वाली ब्याज़ दर से भी ज्यादा है। अगर आप 2 लाख से कम का बैलेंस भी रखेंगे तो भी आपको 6% ब्याज दर मिलेंगी। जो दूसरे बैंको में मिलने वाली ब्याज दर से 2.5 फीसदी तक अधिक है।
२. यस बैंक में 6 फीसदी तक ब्याज दर।
यस बैंक में भी 6 फीसदी तक ब्याज दर आकर्षक ऑप्शन है। इस बैंक में 1 लाख से कम जमा राशि पर 4 फीसदी और 1 से 10 लाख तक की जमा पर 5 फीसदी और 10 लाख से अधिक जमा पर 6 फीसदी ब्याज मिल सकता है।
३. इंडसइंड बैंक
इस बैंक में भी 6 फीसदी तक ब्याज दर है। इस बैंक में 1 लाख से कम जमा राशि पर 4 फीसदी और 1 से 10 लाख तक की जमा पर 5 फीसदी और 10 लाख से अधिक जमा पर 6 फीसदी ब्याज मिल सकता है। अगर आपको ऑनलाइन खाता खोलना है तो आप कुछ ही स्टेप्स में अपने इंडसइंड बैंक खाता खोल सकते है।
४. कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक बचत खाते में जमा न्यूनतम औसत बैलेंस पर ब्याज दर देता है। इस बैंक में 1 लाख तक की जमा पर आपको सलाना 3.5 फीसदी और 1 लाख रु से अधिक की जमा पर 4 फीसदी सलाना ब्याज मिल सकता है।
आरबीआई और बैंक्स समय समय पर ब्याज दर कम या ज्यादा करते रहते है जिसकी पूरी जानकारी आप बैंक की वेब साइट पर चेक कर सकते है।
इस तरह आप सेविंग अकाउंट से भी बढ़िया ब्याज आय प्राप्त कर सकते है जो की सेविंग के लिए बढ़िया साधन हो सकता है।
0 Reviews:
Post Your Review